हुआवेई ने फिंगरप्रिंट सैंसर के साथ लाॅन्च किया Honor 5X

  • हुआवेई ने फिंगरप्रिंट सैंसर के साथ लाॅन्च किया Honor 5X
You Are HereGadgets
Thursday, October 29, 2015-10:11 PM

बीजिंग/जालंधर : चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी हुआवेई ने आधिकारिक रूप से Honor 5X को फिंगरप्रिंट सैंसर के साथ लांच कर दिया है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में हाईब्रिड सिम स्लाॅट (नैनो और माइक्रो सिम कार्ड) दिया गया है। 

Honor 5X में 5.5 इंच की फुल एचडी (1080x1920p) IPS डिस्प्ले और 2GB रैम व 3GB रैम वाले दो माॅडल्स में उपलब्ध है। फोन में 64 बिट आॅक्टा कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 616 एसओएस (1.7GHz 4 कोर्टेक्स-A53 कोर + 1.2GHz 4 कोर्टेक्स A53 कोर) और एड्रैनो 405 जीपीयू दिया गया है।

मैटल फोन Honor 5X में 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज और 128GB की एसडी कार्ड स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13MP रियर कैमरा ड्यूल एल.ई.डी. फ्लैश के साथ और 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Honor 5X में 3000mAh की रिमूवेबल बैटरी, एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप के उपर EMUI 3.1, 4G, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, जीपीआरएस / एज, माइक्रो यूएसबी और यूएसबी ओटीजी और वाई-फाई जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

फिलहाल हुआवेई ने इस स्मार्टफोन को चाइना में लाॅन्च किया है और किसी अन्य देश में इसके लाॅन्च की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।


Latest News