Friday, July 22, 2016-12:08 PM
जालंधर : इंटेक्स एक्वा प्राइड और एक्वा क्यू7एन को लांच करने के बाद अब भारतीय स्मार्टफोन कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम इंटेक्स एक्वा रिंग है और इसकी कीमत 4,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन केवल एमेजाॅन इंडिया की वैबसाइट पर ही उपलब्ध होगा।
एक्वा रिंग के साथ अलग के बैक कवर आएगा और इसके कैमरा और फ्लैश के बाहर की तरफ रिंग बना है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है और एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो वर्जन के साथ आएगा। आइए जानते हैं इंटेक्स एक्वा रिंग के फीचर्स -
5 इंच की एच.डी. (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले
1.3GHz मीडियाटेक एमटी6580ए क्वार्ड-कोर प्रोसैसर
1 जीबी रैम और माली 400 एमपी2 जीपीयू
8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज (32 जीबी)
5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और डुअल एल.ई.डी. फ्लैश, आॅटोफोक्स, पैनोरमा मोड, फेस ब्यूटी एंड जेस्चर फीचर्स, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
2,450 एमएएच बैटरी
वजन 159 ग्राम
3जी सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और जीपएस।