इस साल कम होगी IPhones की बिक्री, एप्पल कर सकता है इस बात को गलत साबित

  • इस साल कम होगी IPhones की बिक्री, एप्पल कर सकता है इस बात को गलत साबित
You Are HereGadgets
Monday, January 4, 2016-8:41 PM

जालंधर : टैक जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी टैक कम्पनी एप्पल के लिए यह साल मुनाफे में किसी स्पीड ब्रैकर की तरह काम करेगा। विश्लेषक Katy Huberty के रिसर्च नोट में पहली बार एप्पल का लाभ कम होने की बात कही गई है। यह भविष्यवाणी हैरान करने वाली नहीं है क्योंकि एप्पल आईपैड की बिक्री में भी गिरावट देखी गई है। इसका मुख्य कारण नए इनोवेशन में कमी है। Huberty का मानना है कि आईफोन की बिक्री साल 2016 में 218 मिलियन को छू सकती है जो 5.7 प्रतिशत कम है।

पिछले साल की बात करें तो 2015 सितम्बर अंत तक एप्पल ने आईफोन के 231.11 मिलियन यूनिट बेचे थे जो 2014 में 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दर्ज की गई थी। इसके अलावा एप्पल के 30 प्रतिशत आईफोन यूजर्स एंड्राॅयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने लगे हैं। एप्पल डिवाइसिस का अन्य डिवाइसिस से महंगा होना भी इसकी बिक्री में कमी लाने का एक कारण है। हालांकि एप्पल के वफादारों के सहारे एप्पल को चिंता करने की कोई बात नहीं है।

भारत जैसे देशों में एप्पल अभी भी वो कमाल नहीं दिखा पाया है जो दूसरे देशों में देखने को मिलता है और इसका एक कारण आईफोन की ज्यादा कीमत भी है। एप्पल ने एक आईफोन को छोड़ साल 2014 में दो आईफोन्स को लांच किया था और अब कम्पनी 3 आईफोन लांच कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल मार्च में सस्ते आईफोन को भी लांच कर सकती है। इसके अलावा सितम्बर में लांच होने वाला आईफोन 7 एप्पल की बिक्री को गिरने से रोक सकता है लेकिन इसके लिए आईफोन में कुछ नया होना जरूरी है जो लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करे।