Sunday, February 21, 2016-6:50 AM
जापान में पहली बार कम हुई आईफोन्स की शिपमैंट : रिपोर्ट
जालंधर : पिछले साल सितम्बर में लांच हुए एप्पल आईफोन 6एस में चाहे बहुत से ऐसे फीचर्स हैं जो किसी अन्य स्मार्टफोन में नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी एप्पल का यह स्मार्टफोन खासा कमाल नहीं दिखा पाया। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ सालों के मुकाबले 2015 में जापान में एप्पल आईफोन्स की शिपमैंट में 10.6 प्रतिशत तक की कमी आई है।
रिसर्च इंस्टिच्यूट एमएम रिसर्च ने इस बात की जानकारी दी है जिसमें बताया गया है कि 2008 में जापान में फोन आने के बाद आईफोन्स की शिपमैंट में पहली बार कमी आई है। इंस्टिच्यूट के मुताबिक नए आईफोन्स की कुल शिपमैंट 14.73 मिलियन यूनिट रही जो आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की धीमी सेल का प्रमाण है।
रिसर्च रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एप्पल जापान में भले ही मार्केट लीडर है लेकिन सोनी और शार्प ने अपनी जगह मजबूत की है। जहां आई.ओ.एस. डिवाइसिस की बिक्री जापान में कम हो गई है वहीं एंड्राॅयड ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन्स की सेल 15 प्रतिशत तक बढ़ कर साल 2015 में 12.85 मिलियन यूनिट और ज्यादा हो गई है।