Monday, July 18, 2016-2:07 PM
जालंधर : चाइनीज इंटरनैट और टैक्नोलाॅजी समूह लीईको ने फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी कर अपने मोबाइल डिवाइस ली 1एस ईको, ली 2 और ली मैक्स 2 पर 18 और 19 जुलाई को एक्सचैंज आॅफर दे रही है।
इस आॅफर के तहत यूजर अपने वर्तमान स्मार्टफोन पर अच्छी एक्सचैंज कीमत पा सकता है। इसके साथ ही यूजर्स को इस एक्सचैंज आॅफर के तहत लीईको सुपरफोन खरीदने पर 2,000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काऊंट मिलेगा।
ली 1एस ईको में 1.85 जीएचजेड आॅक्टा-कोर मीडियाटेक हेलीओ एक्स10 प्रोसैसर लगा है। स्लिम यूनीबाॅडी डिजाइन के साथ इसमें पहला मिरर सर्फेस वाला फिंगरप्रिंट सैंसर लगा है। इसके अलावा ली 2 और ली मैक्स 2 सीडीएलए फीचर के साथ आते हैं। जहां ली 2 में स्नैपड्रैगन टीएम 652 प्रोसैसर लगा है वहीं ली मैक्स 2 में क्वालकाम स्नैपड्रैगन टीएम 820 प्रोसैसर लगा है। तीनों स्मार्टफोन्स यूएसबी टाइप सी और 4,900 रुपए वाली लीईको मैम्बरशिप के साथ आते हैं।