Monday, January 25, 2016-1:09 PM
जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम यह जानकारी दी है कि 27 जनवरी को लेनोवो X3 को भारत में लांच किया जाएगा। फेसबुक पर जानकारी के साथ ही लेनोवो ने वाइब X3 की इमेज भी दी गई है। इसके साथ ही फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी बताए हैं। फोन में 21MP रीयर और 8MP फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
लेनोवो वाइब X3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1920×1080पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट आधारित इस फोन में हेक्साकोर चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 3GB रैम मैमोरी उपलब्ध होगी।
लेनोवो वाइब X3 में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट के साथ 3,600MAh की बैटरी उपलब्ध हैै। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 4G एलटीई सपोर्ट के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई और डुअल सिम स्लाॅट मौजूद हैं। लेनोवो वाइब X3 की कीमत के बारे में बात करें तो उम्मीद है कि भारत में यह 25,000 रुपए में उपलब्ध हो सकता है क्योंकि चाइना में इसकी कीमत 2,499 यूआन है।