पहला स्मार्टफोन जिसमें चलेगा एंड्राॅयड 7.0 नोगट वर्जन

  • पहला स्मार्टफोन जिसमें चलेगा एंड्राॅयड 7.0 नोगट वर्जन
You Are HereGadgets
Tuesday, August 23, 2016-12:48 PM

जालंधर : कोरियाई इलैक्ट्रानिक्स कम्पनी एल.जी. वी20 आजकल बहुत चर्चाओं में है और इसका कारण यह है कि एल.जी. वी20 पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो एंड्राॅयड के नए वर्जन के साथ आॅऊट बाॅक्स आएगा। अब गूगल ने इस बारे में जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक पेज पर कहा है कि वी20 पहला नया स्मार्टफोन होगा जो एंड्राॅयड 7.0 नोगट (Android 7.0 Nougat) के साथ आएगा।

सोमवार को एल.जी. ने अपनी वैबसाइट पर जानकारी दी है कि कम्पनी दक्षिण कोरियाई में सितम्बर 7 को स्मार्टफोन लांच करेगी। यह इवैंट सैन फ्रांसिस्को में होने वाले इवैंट (6 सितम्बर) से एक दिन बाद होगा। इसी के साथ कम्पनी ने इस बात की जानकारी भी दी है कि यह स्मार्टफोन बैस्ट आॅडियो और वीडियो एक्सपीरिएंस प्रदान करेगा।

फिलहाल नए एंड्राॅयड वर्जन के अलावा एल.जी. वी20 में कौन-कौन से फीचर्स होंगे इस बारे में कोई खास जानकारी तो नहीं है लेकिन वी20 में एल.जी. जी5 की तरह डुअल सैटअप कैमरा लैंस होगा।


Latest News