Monday, June 6, 2016-4:21 PM
जालंधर - अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Lumia 550 की कीमत में भारी कटौती कर दी है। इस स्मार्टफोन की पहले कीमत $139.99 (करीब 9,380 रुपए) थी जो अब कम होकर $99 (करीब 6,633 रुपए) रह गई है। इस विंडोज 10 ओ.एस पर आधारित स्मार्टफोन को आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से खरीद सकते हैं।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -
डिस्पले:
इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच की HD 1280 x 720 पिक्सल रेसोलुशन पर काम करने वाली डिस्पले दी गई है।
प्रोसेसर:
इसमें क्वॉड कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर मौजूद है।
मैमरी:
इसमें 1GB RAM के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा:
इसमें LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जो 720 पिक्सेल रेसोलुशन पर वीडियो रिकॉर्ड करता है, साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।