फ्लिपकार्ट दे रहा है मोटोरोला फोन्स पर डिस्काऊंट, कम्पनी ने दिया यह बयान

  • फ्लिपकार्ट दे रहा है मोटोरोला फोन्स पर डिस्काऊंट, कम्पनी ने दिया यह बयान
You Are HereGadgets
Thursday, May 19, 2016-12:07 PM

जालंधर : मोटोरोला ने हाल ही में मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस को लांच किया है और हाल ही में फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला के नए स्मार्टफोन्स पर डिस्काऊंट की पेशकश भी की गई है लेकिन कम्पनी एक बयान जारी किया है जिससे आप भी हैरान हो सकते हैं। मोटोरोला ने इस बात की जानकारी दी है कि फ्लिपकार्ट मोटो जी3 और मोटो जी टर्बो स्मार्टफोन्स पर जो डिस्काऊंट दे रहा है वह आधिकारिक डिस्काऊंट नहीं है। इसका अर्थ यह है कि मोटोरोला ने आधिकारिक रूप से कोई डिस्काऊंट की पेशकश नहीं की है।

मोटोरोला इंडिया की मार्कीटिंग हैड Rachna Lather ने इस बात की जानकारी स्टैटमैंट के दौरान दी है। उल्लेखनीय है कि मोटो जी3 और मोटो जी टर्बो 9,999 रुपए और 11,499 रुपए में उपलब्ध है और फ्लिपकार्ट की राइवल कम्पनी अमेजन डाॅट इन भी दोनों फोन्स को इसी कीमत पर बेच रही है।


Latest News