भारतीय कम्पनी ने बनाया दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत महज 99 रुपए

  • भारतीय कम्पनी ने बनाया दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत महज 99 रुपए
You Are HereGadgets
Wednesday, May 18, 2016-12:32 PM

बेंगलुरु/जालंधर : अगर आपको लगता है कि दुनिया की सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 251 रुपए हो सकती है तो आप गलत है। बेंगलुरू की एक कम्पनी नमोटेल ने दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को लांच करने का दावा किया है जिसकी कीमत सिर्फ 99 रुपए होगी। नमोटेल के स्मार्टफोन का नाम नमोटेल अच्छे दिन है और 99 रूपए की कीमत के अलावा डिलीवरी चार्ज अलग से देना होगा। इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए कैश ऑन डिलीवरी का आॅप्शन होग।

ये हैं फीचर्स
कम्पनी के मुताबिक यह 4 इंच वाला 3जी फोन होगा जिसमें 1.3Ghz क्वार्डकोर प्रोसैसर, 1 जीबी रैम और एंड्राॅयड लाॅलीपाॅप वर्जन पर चलेगा। 

बुकिंग्स
इस स्मार्टफोन की बुकिंग्स 17 मई से 25 मई (2016) के बीच होगी। 


Latest News