लीक हुई Nokia के नए स्मार्टफोन की तस्वीरे

  • लीक हुई Nokia के नए स्मार्टफोन की तस्वीरे
You Are HereGadgets
Friday, January 22, 2016-5:10 PM

जालंधर: नोकिया को पसंद करने वालों के लिए एक ख़ास ख़बर है, इस तरह लग रहा है कि नोकिया 2016 में स्मार्टफोन मार्केट में वापसी करने जा रही है। 

नोकिया के इस नए स्मार्टफोन की नई फोटो हाल ही में इंटरनेट पर लीक हुई हैं। इस फोन को देखने से ऐसा लग रहा है कि इसे मेटल बॉडी से बनाया गया है जिसके पिछली तरफ़ सैंटर में कैमरा और बॉटम में स्पीकर शामिल है। फ़ोन के साईड पर सिम ट्रे और ऐस. डी. कार्ड स्लाट है और बैक पैनल पर सैंटर में नोकिया का लोगो दिया गया है। 

इसके अन्य फीचरज़ में कहा जा रहा है कि यह फ़ोन एंड्राइड प्लेटफार्म 6.0 मारशमैलो पर काम करेगा। उम्मीद की जा रही है कि इसमें इंटेल चिपसेट के साथ 2जी. बी. रैम दी जाएगी। इसके डिज़ाइन को आप उपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं। 


Latest News