वनप्लस ने जारी किया आॅक्सीजन ओएस का नया वर्जन, फोन में होगा सुधार

  • वनप्लस ने जारी किया आॅक्सीजन ओएस का नया वर्जन, फोन में होगा सुधार
You Are HereGadgets
Monday, March 7, 2016-1:06 PM

जालंधर : वनप्लस 2 ने दिसम्बर में आॅक्सीजनओएस 2.2.0 अपडेट पेश किया था जिसमें बहुत सारे बग्ज को फिक्स किया गया था और अब कम्पनी ने आॅक्सीजन 2.2.1 का नया वर्जन अपडेट के लिए सैंड करना शुरू कर दिया है। इस नए अपडेट में कैमरा डिपार्टमैंट में बहुत से सुधार किए गए हैं।

आॅक्सीजनओएस 2.2.1 के अपडेट से वनप्लस 2 का कैमरा अब आर.ए.डब्ल्यू. फाइल को भी सपोर्ट करेगा बस इसके लिए कैमरा एप की जरूर पड़ेगी। नए ओएस अपडेट में ब्लूटूथ कम्पेटिबिलिटी, रोमिंग इश्यूज और अल्ट्रा सिम कम्पेटिबिलिटी फीचर्स में सुधार देखने को मिलेगा। इस नए अपडेट में सिक्योरिटी में भी सुधार किया गया है।

वनप्लस 2 को आॅक्सीजनओएस 2.2.1 से अपग्रेड करने के लिए अपने फोन की सैटिंग्स > अबाऊट फोन > सिस्टम अपडेट में जाकर अपडेट कर फोन में सुधार कर सकते हैं। 


Latest News