Wednesday, April 27, 2016-10:57 AM
जालंधर: जानकारी के मुताबिक चीन की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कंपनी वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन को दो बेंचमार्क साइट्स पर लिस्टिड किया है, जिसे वनप्लस 3 माना जा रहा है।
इस वनप्लस 3 स्मार्टफोन को वनप्लस 'रेन रेन' ए3000 कोडनेम के साथ गीकबेंच और जीएफएक्सबेंच बेंचमार्क वेबसाइट्स पर लिस्टिड किया गया है। गीकबेंच (geekbench) की लिस्टिंग के मुताबिक वनप्लस 3 स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम, 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट दिया जाएगा और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 ओएस पर आधारित होगा।
जीएफएक्सबेंच (gfxbench) की लिस्टिंग के मुताबिक वनप्लस3 स्मार्टफोन की अन्य स्पेसिफिकेशन में 5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले, 64 जीबी स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। कंपनी के सह-संस्थापक कार्ल पी के मुताबिक, अगले फ्लैगशिप हैंडसेट का डिज़ाइन अलग होगा और इसे साल की दूसरी तिमाही तक लांच किए जाने की संभावना है।