Monday, July 11, 2016-11:59 AM
जालंधर - कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी जे मैक्स और गैलेक्सी जे2 स्मार्टफोन लांच करने के बाद अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे1 ऐस नियो पेश किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की दक्षिण अफ्रीकी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। फिलहाल, सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस नियो की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस स्मार्टफोन की खासियतें -
डिस्प्ले - 4.3 इंच की सुपर एमोलेड (480x800 पिक्सल रिजॉल्यूशन)
प्रोसेसर - 1 GHz क्वॉड-कोर
ओ.एस - एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
रैम - 1GB
रोम - 8 GB
कैमरा - 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर , 2 मेगापिक्सल फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 128 GB
बैटरी - 1900 mAH
नेटवर्क - 4G