Friday, July 8, 2016-5:41 PM
जालंधर - कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने Galaxy J2 स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है जिसकी कीमत 9,750 है। इसे 14 जुलाई से गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। खास अॉफर के तहत कंपनी इसके साथ एयरटेल की प्रीपेड सिम देगी जिसमें यूजर को 6 महीने तक डाटा पैक मिलेगा जिसकी कीमत 4500 रुपए होगी।
Galaxy J2 के फीचर -
डिस्प्ले - 5 इंच HD सुपर AMOLED
प्रोसेसर - 1.5 GHz क्वॉड-कोर स्प्रेक्ट्रम SC8830 और माली-400MP2 GPU
ओ.एस - एंड्रॉइड मार्शमैलो 6.0
रैम - 1.5 GB टर्बो स्पीड टेक्नोलॉजी (TST)
रोम - 8 GB
कैमरा - f2.2 अपर्चर से लैस 8 MP रियर ऑटो फोकस, 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 32 GB
बैटरी - 2600 mAh
नेटवर्क - 4G
अन्य फीचर - FM रेडियो, 3.5 mm ऑडियो जैक, 4G, WiFi (b/g/n), ब्लूटूथ 4.1 और GPS
नए फीचर - रियर कैमरे पर LED रिंग (स्मार्ट ग्लो रिंग) और सेल्फी असिस्ट फीचर