यात्रा करने वालों के लिए सैमसंग ने लांच किया नया नोट

  • यात्रा करने वालों के लिए सैमसंग ने लांच किया नया नोट
You Are HereGadgets
Monday, January 18, 2016-8:14 PM

नई दिल्ली : मोबाइल फोन बनाने वाली प्रमुख दक्षिण कोरियाई कम्पनी सैमसंग ने भारत में 2 सिम वाला गैलेक्सी नोट 5 पेश किया है, जिसकी कीमत 51,400 रुपए से शुरू है। कम्पनी ने एक बयान में बताया कि गैलेक्सी नोट5 में पहली बार डुअल सिम की पेशकश की है।

यह अक्सर यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छा फोन है क्योंकि इसके दूसरे मोबाइल नम्बर का इस्तेमाल अंतर्राष्ट्रीय सिम की तरह किया जा सकता है।  गैलेक्सी नोट 5 के 32 जीबी मेमोरी वाले संस्करण की कीमत 51,400 रुपए तथा 64 जीबी वाले संस्करण की 57,400 रुपए रखी गई है।