3जी.बी. RAM से लैस होगा सैमसंग गैलेक्सी आन7 का 2016 वर्जन

  • 3जी.बी. RAM से लैस होगा सैमसंग गैलेक्सी आन7 का 2016 वर्जन
You Are HereGadgets
Sunday, August 7, 2016-1:48 PM

जालंधर: सैमसंग अपने गैलेक्सी आन7 और आन5 प्रो का नया वर्जना डिवेल्प कर रही है। बेंच मार्किंग वेबसाइट गिक बैंच की रिपोर्ट के मुताबिक आन7 3जी. बी. रैम से लैस हो सकता है। इसके अलावा गैलेक्सी आन7 के 2016 वर्जना में 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। आन7 4.8 इंच की फूल ऐच. डी. डिस्पले वाला कांपैक्ट फोन हो सकता है क्योंकि इस समय मौजूदा आनआन7 5.5 इंच की डिस्पले से लैस है। 

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में लांच होने वाले आन7 में एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर और फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है और जहां तक स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर वाले वेरिएंट की बात है तो यह सिर्फ चीन में ही उपलब्ध होगा। इस फ़ोन की कीमत 15000 तक हो सकती है और इतनी कीमत के साथ यह फोन मोटो जी, लिनोवो वाईब पी को भारत में सीधी टक्कर देगा। 


Latest News