इन स्मार्टफोन की कीमतें हुई कम

  • इन स्मार्टफोन की कीमतें हुई कम
You Are HereGadgets
Wednesday, January 20, 2016-4:55 PM
जालंधरः मोबाइल फोन बनाने वाली प्रमुख दक्षिण कोरियाई कम्पनी सैमसंग ने अपने बजट स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। 8,990 रुपए और 10,990 रुपए में लांच हुए सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 और सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 की कीमत में एक हजार रुपए की कटौती की है। एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। 
 
Samsung Galaxy On 5
सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है।इसमें 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1.5GB की RAM दी गई है। इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 8 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है। इसमें 2,600mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, 4G LTE और 3G मौजूद है।
 
Samsung Galaxy on 7
गैलेक्सी ऑन7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह 1.2GHz  क्वाडकोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम से लैस है। इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। इसमें 13 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है। इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS और USB का ऑप्शन है।
 

Latest News