Tuesday, May 10, 2016-1:22 PM
जालंधर : सैमसंग इलैक्ट्रानिक्स ने भारत में टाॅप स्मार्टफोन्स की श्रेणी हासिल की है। सैमसंग ने सस्ते स्मार्टफोन बाजार में 58 प्रतिशथ मार्कीट शेयर हासिल किया है। सैमसंग के सस्ते स्मार्टफोन मार्कीट में टाॅप पर आने की वजह ' गैलेक्सी जे सीरीज' है। गैलेक्सी जे सीरीज के मार्च तक 8 मिलियन यूनिट्स बिके हैं। उल्लेखनीय है कि 6 से 15 हजार रुपए के स्मार्टफोन्स सस्ते स्मार्टफोन कैटेगरी में आते हैं।
जीएफएक्स के मुताबिक इस तिमाही में सैमसंग का शेयर 55 प्रतिशत तक बढ़ा है। स्मार्टफोन बाजार में दक्षिण कोरियाई इलैक्ट्रानिक कम्पनी का शेयर 2015 में इस दौरान 40 प्रतिशत था। गैलेक्सी जे7 और जे5 2016 को लांच करने के बाद सैमसंग इंडिया के डायरैक्टर मोबाइल बिजनैस मनु शर्मा ने कहा कि 2016 की पहली तिमाही में मार्कीट शेयर 48.6 प्रतिशत रहा है, हालांकि कितने फोन्स की बिक्री हुई है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।