16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लांच हुआ सोनी एक्सपीरिया XA अल्ट्रा

  • 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लांच हुआ सोनी एक्सपीरिया XA अल्ट्रा
You Are HereGadgets
Tuesday, May 17, 2016-12:32 PM

जालंधर: जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने अपने नए स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सए अल्ट्रा को लांच कर दिया है। इस फोन को सोनी की ब्रिटेन की आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया गया है। लेकिन इसकी कीमत व उपलब्धता को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि सोनी का यह नया स्मार्टफोन जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और लाइम गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स नीचे दिए गए हैं -
डिस्पले:
इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल HD 1080x1920 पिक्सल रेसोलुशन पर चलने वाली डिस्पले दी गई है।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 3GB RAM के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
डिजाइन:
इस स्मार्टफोन को 164.2 x 79.4 x 8.4mm साइज का बनाया गया है और इसका भार 190 ग्राम है।
कैमरा:
इसमें 21 मेगापिक्सल का हाइब्रिड ऑटोफोकस रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
चिपसेट:
इसमें मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट शामिल है।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस 4G स्मार्टफोन में GPS, ब्लूटूथ और WiFi आदि शामिल हैं।


Latest News