विमान से भी गिरने पर खराब नहीं हुआ आईफोन (देखें तस्वीरें)

  • विमान से भी गिरने पर खराब नहीं हुआ आईफोन (देखें तस्वीरें)
You Are HereGadgets
Tuesday, August 9, 2016-5:43 PM

जालंधर - अक्सर फोन यूज करते समय अगर वह हाथ से गिर जाए तो जाने अनजाने में ही फोन की स्क्रीन टूट जाती है और फोन खराब हो जाता है। हाल ही में सामने आई geekwire डॉटकॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 2,500 फीट की ऊंचाई पर एक महिला के हाथ से आईफोन छूट गया और नीचे जमीन पर आ गिरा जिसके बाद भी वह बिल्कुल सही कंडीशन में सही सलामत ही मिला।


हाल ही में जेनिनि बक नाम की महिला ने वैंकूवर के हवाई जहाज दर्शनीय स्थलों की कुछ पिक्चर अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की। हवाई जहाज से वह आईफोन के माध्यम से कुछ इमेज और सेल्फी क्लिक कर रही थी। इसी दौरान तेज हवा की वजह से उनके हाथ से आईफोन छूट कर नीचे वैंकूवर स्टेनली पार्क में गिर गया। 

विमान से नीचे गिरे आईफोन को ढूंढना थोड़ा मुश्किल था। फोन को ढूंढने के लिए किसी दोस्त के फोन से फाइंड माई फोन एप्प का उपयोग किया गया। हैरानी की बात तो यह है कि उस आईफोन की स्क्रीन पर स्क्रीन गार्ड भी नहीं लगा हुआ था इसके बावजूद भी आईफोन कहीं से डैमेज नहीं हुआ और वह ठीक-ठाक कार्य कर रहा है।


Latest News