आज आयोजित होगी Redmi Note 8 और Note 8 Pro की पहली सेल, मिलेंगे ऑफर्स

  • आज आयोजित होगी Redmi Note 8 और Note 8 Pro की पहली सेल, मिलेंगे ऑफर्स
You Are HereGadgets
Monday, October 21, 2019-12:06 PM

गैजेट डैस्क: चीन की फोन निर्माता कम्पनी शाओमी अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन्स Redmi Note 8 और Note 8 Pro की पहली सेल आज आयोजित करेगी। इस सेल को 12 बजे शुरू किया जाएगा। इच्छुक ग्राहक इन्हें mi.com, मी होम स्टोर के साथ ऐमजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं। 

ऑफर्स

इन स्मार्टफोन्स को ऐक्सि बैंक या सिटी बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। सबसे पहले बात की जाए Redmi Note 8 Pro की तो इसमें कम्पनी ने क्वॉड कैमरा सैटअप को शामिल किया है। इस फोन का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है वहीं सैल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। एक और खास बात है कि एलेक्सा बिल्ट-इन फीचर के साथ आने वाला शाओमी का यह पहला स्मार्टफोन है। 

PunjabKesari

वेरिएंट्स के हिसाब से रखी गई कीमत

Redmi Note 8 Pro को तीन वेरियंट्स में भारतीय बाजार में उतारा गया है। इनमें से 6GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है, 6GB रैम व 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है वहीं 8GB रैम व 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन शैडो ब्लैक, गामा ग्रीन और हैलो वाइट कलर में आता है। 

  • वहीं बात की जाए Redmi Note 8 की तो इसके 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9999 रुपए है और 6GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए बताई गई है। यह स्मार्टफोन नैप्च्यून ब्लू, कॉस्मिक पर्पल, स्पेस ब्लैक और मूनलाइट वाइट कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगा।

Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.5 इंच की वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच 
प्रोटैक्शन गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसैसर मीडियाटेक हेलियो G90T
कैमरा 64MP+8MP+2MP+2MP
जूमिंग 25x जूम 
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पर आधारित MIUI 10
बैटरी 4500mAh
खास फीचर फोन को ठंडा रखने के लिए लिक्वीड कूल्ड टेक्नोलॉजी
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक

Redmi Note 8 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.39-इंच की FHD प्लस AMOLED
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 665 
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 512GB तक
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पर आधारित MIUI 10
बैटरी 4000mAh 
कैमरा सैटअप 48MP+8MP+2MP
सैल्फी कैमरा 13MP

 


Edited by:Hitesh

Latest News