जल्द आ रहा है एपल का फोल्डेबल iPhone, कंपनी इस पर कर रही काम

  • जल्द आ रहा है एपल का फोल्डेबल iPhone, कंपनी इस पर कर रही काम
You Are HereNational
Tuesday, May 7, 2024-9:53 AM

गैजेट डेस्क. सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनियां अपने फोल्डेबल फोन मार्केट में लॉन्च कर चुकी हैं। लेकिन एपल ने अभी तक अपना फोल्डेबल आईफोन पेश नहीं किया है, जो लोग फोल्डेबल आईफोन का इंतजार कर रहे हैं उनको यह खबर खुश कर सकती है। 9to5Mac की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो कंपनी फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है, जिसके 2026 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।

PunjabKesari
हाईटॉन्ग इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषक जेफ पु (Citing Haitong International Securities analyst Jeff Pu) का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि सप्लाई चेन चेक को देखते हुए एपल फोल्डेबल डिवाइस को लाया जाने की संभावना है।


साल 2025 के अंत में शुरू हो सकता है प्रोडक्शन

PunjabKesari
रिपोर्ट के अनुसार, एपल 20.3 इंच वाले फोल्डेबल डिवाइस का एक बड़े लेवल पर प्रोडक्शन शुरू कर सकती है, जो 2025 के अंत में शुरू किया जा सकता है। Jeff Pu का कहना है कि एपल के फोल्डेबल डिवाइस को new line-up for Apple के तहत लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्च के साथ कंपनी अल्ट्रा हाई-एंड मार्केट को टार्गेट करेगी। कंपनी दो स्क्रीन- 7.9 इंच और 8.3 स्क्रीन साइज को लाने पर विचार कर रही है। 

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News