Monday, August 5, 2024-1:32 PM
नेशनल डेस्क. Amazon पर 6 अगस्त से Great Freedom Festival सेल शुरू होने जा रही है। यह सेल प्राइम मेंबर्स के लिए आज रात 12 बजे ही लाइव कर दी जाएगी। वहीं दूसरे ग्राहकों के लिए यह सेल 6 अगस्त दोपहर 12 बजे लाइव होगी। सेल में आईफोन, सैमसंग और वनप्लस जैसे टॉप ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट मिलेगी।
iPhone 13

अमेजन पर होने वाली इस सेल में आईफोन 13 को अमेजन से 48000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। ग्राहक आईफोन पर इस डिस्काउंट को बैंक ऑफर के साथ पा सकेंगे।
Samsung S21 FE 5G

इस सेल में ग्राहक Samsung S21 FE 5G को भी कम दाम पर खरीद सकेंगे। फोन बैंक ऑफर के साथ 25 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा।
OnePlus Nord CE 4 Lite

OnePlus Nord CE 4 Lite को ग्राहक सेल में बैंक ऑफर के साथ 17 हजार रुपये से कम में खरीद सकेंगे।
Realme Narzo N61

Realme Narzo N61 29 जुलाई को लॉन्च हुआ है। इसकी पहली सेल कल ही लाइव होगी और इसमें 7 हजार रुपये से कम में करने का मौका होगा।
Edited by:Parminder Kaur