भारतीय ग्राहकों के लिए HMD लेकर आई शानदार स्मार्टफोन, जानें डिटेल

  • भारतीय ग्राहकों के लिए HMD लेकर आई शानदार स्मार्टफोन, जानें डिटेल
You Are HereNational
Tuesday, September 17, 2024-1:38 PM

गैजेट डेस्क. HMD Skyline स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 35,999 रुपए है। इसे ट्विस्टेड ब्लैक और नियॉन पिंक कलर में खरीदा जा सकता है। HMD Skyline की सेल आज Amazon.in, HMD.com और दूसरे रिटेल स्टोर्स पर लाइव होगी।

PunjabKesari


स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- HMD Skyline फोन में 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144 Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 वीडियो प्लेबैक है। यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC द्वारा संचालित है।

कैमरा- इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP OIS प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही 50MP टेलीफोटो लेंस और 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। वही फोन के फ्रंट में 50MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी- HMD के नए फोन में 4600 mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन को सिंगल चार्ज में 48 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट दिया गया है।

PunjabKesari

कस्टम बटन 

फोन में एक कस्टम बटन दिया गया है, जिसे यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। इस बटन को आप अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं, जब वे बटन को दबाए रखेंगे तो एक काम करेंगे और जब वे इसे डबल प्रेस करेंगे तो दूसरा काम करेंगे। इसके जरिए अपने पसंदीदा गेम का शॉर्टकट, होम नेविगेट करना, पर्सनल असिस्टेंट को एक्सेस किया जा सकता है।


Edited by:Parminder Kaur