भारत में जल्द लॉन्च होगी Honor Magic 6 सीरीज, जानें डिटेल

  • भारत में जल्द लॉन्च होगी Honor Magic 6 सीरीज, जानें डिटेल
You Are HereNational
Monday, May 27, 2024-10:30 AM

गैजेट डेस्क. Honor भारत में नई Magic 6 सीरीज लाने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में कंपनी Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के बारे में एक्स पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी सीपी खंडेलवाल ने जानकारी दी है। 

PunjabKesari

Honor Magic 6 Pro स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली 6.8-इंच FHD+ Curved OLED डिस्प्ले मिलेगी। इसको Rhinoceros ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलेगा।

प्रोसेसर: इसमें परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलेगा। यह प्रोसेसर 3.4GHz क्लॉक स्पीड पर काम करने में सक्षम है।

कैमरा: इसमें 180 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है। 50MP अल्ट्रा-डायनामिक सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी फोन में फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के मिल जाते हैं। सेल्फी के लिए इसमें TOF सेंसर और 50MP कैमरा दिया गया है।

बैटरी: Honor Magic 6 Pro में 66 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,600mAh बैटरी मिलेगी। इसमें 80 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

इस फोन की ज्यादातर जानकारी सामने आ चुकी है। इस फोन को सेम उन्हीं स्पेक्स के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा, जो चाइनीज वेरिएंट में दिए जाते हैं।
PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News