Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 9 हजार से भी कम

  • Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 9 हजार से भी कम
You Are HereNational
Thursday, September 5, 2024-4:53 PM

गैजेट डेस्क. Infinix Hot 50 5G भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट- 4GB+128GB और 8GB+128GB में लाया गया है। 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9999 रुपए और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में...


स्पेसिफिकेशन

PunjabKesari

डिस्प्ले: Infinix Hot 50 5G फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसकी रिज़ॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी है, जो आपको एक स्मूथ और तेज़ अनुभव देगा।

प्रोसेसर: इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो 2.4 GHz की प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इससे फोन की परफॉर्मेंस तेज और शक्तिशाली होती है।

रैम और स्टोरेज: यह फोन 4GB और 8GB रैम ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है और इसमें 128GB की स्टोरेज दी गई है।

कैमरा: इस फोन में 48MP का मेन कैमरा और एक डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए  8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी: Infinix Hot 50 5G में 5000mAh की Lithium-ion Polymer बैटरी है, जो 18W की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है।

पहली सेल 

PunjabKesari

Infinix Hot 50 5G फोन की पहली सेल 9 सितंबर को शुरू हो रही है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। अगर आप Infinix Hot 50 5G को Axis Bank Credit और Debit Card या Flipkart Axis Bank Credit Card के साथ खरीदते हैं, तो आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद फोन की कीमत 8,999 रुपये होगी।


Edited by:Parminder Kaur