Tuesday, August 6, 2024-4:33 PM
गैजेट डेस्क. Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन दो वेरिएंट- 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। कंपनी ने ये फोन तीन कलर ऑप्शन- लाइम ग्रीन, पाम ब्लू और स्टारलाइट ब्लैक में पेश किया गया है। चलिए जानते हैं इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में...
कीमत
Infinix Note 40X 5G के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। डिस्काउंट के साथ इस फोन को 13,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। इसकी पहली सेल 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे लाइव होगी। HDFC Bank Credit और Debit Card Transactions के साथ फोन पर 1500 रुपये की छूट मिलेगी।
स्पेसिफिकेशन्स
प्रोसेसर- Infinix के नए फोन में Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल गेम प्ले, एचडी वीडियो चैट और दूसरी एक्टिविटी के लिए भी बेहतर है।
डिस्प्ले- Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन में 6.78 FHD+ डिस्प्ले दी गई है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।
कैमरा- इसमें 108MP + 2MP + AI Lens ट्रिपल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है।
बैटरी- इस नए फोन में 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन के साथ आप लंबे समय तक अपने पसंदीदा शो के स्ट्रीम कर सकते हैं।
Edited by:Parminder Kaur