सस्ते हुए iPhone, कंपनी ने पहली बार की Pro और Pro Max मॉडल की कीमतों में कटौती

  • सस्ते हुए iPhone, कंपनी ने पहली बार की Pro और Pro Max मॉडल की कीमतों में कटौती
You Are HereNational
Friday, July 26, 2024-4:58 PM

गैजेट डेस्क. Apple iPhone सस्ते हो गए हैं। कंपनी ने इनकी कीमतों में 3-4% तक की कटौती की है। ग्राहक Pro या Pro Max मॉडल पर 5100 से 6000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने कहा कि iPhone 13, 14 और 15 सहित iPhone 3000 रुपये तक सस्ते होंगे। वहीं iPhone SE 2300 रुपये तक सस्ता होगा।

PunjabKesari

यह पहली बार है जब Apple ने अपने Pro मॉडल की कीमतें कम की हैं। आमतौर पर कंपनी नए जेनरेशन के Pro मॉडल लॉन्च के बाद Pro मॉडल बंद कर देती है। Apple ने Pro मॉडल की कीमतों में कटौती इसलिए की है क्योंकि 23 जुलाई को निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट 2024 में मोबाइल फोन पर मूल सीमा शुल्क 20% से घटाकर 15% कर दिया गया है। बजट के अनुसार, मोबाइल फोन के अलावा मोबाइल फोन चार्जर के लिए प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली में भी सीमा शुल्क में कटौती की गई है।

PunjabKesari
बता दें Apple ने अपने सभी मॉडल की कीमतों में कटौती की है, जिससे iPhone 6,000 रुपये तक सस्ते हो गए हैं। वर्तमान में भारत में बेचे जाने वाले आयातित स्मार्टफोन पर 18% GST और 22% कस्टम ड्यूटी लगता है। बेसिक कस्टम ड्यूटी का 10% अधिभार बना रहेगा। बजट के अनुसार, कटौती के बाद कुल कस्टम ड्यूटी 16.5% (15% मूल और 1.5% सरचार्ज) हो जाएगा। भारत में निर्मित फोन के मामले में केवल 18% GST लगाया जाता है। Apple के मामले में वर्तमान में भारत में बेचे जाने वाले 99% मोबाइल फोन स्थानीय रूप से निर्मित होते हैं। वहीं केवल कुछ चुनिंदा हाई-एंड मॉडल ही आयात किए जाते हैं।


Edited by:Parminder Kaur

Latest News