iTel ने भारत में लॉन्च किए T11 Pro TWS ईयरबड्स, कीमत ग्राहकों के बजट में

  • iTel ने भारत में लॉन्च किए T11 Pro TWS ईयरबड्स, कीमत ग्राहकों के बजट में
You Are HereNational
Saturday, April 27, 2024-1:16 PM

गैजेट डेस्क. iTel भारतीय मार्केट में नए T11 Pro TWS ईयरबड्स लेकर आई है। इनमें 42 घंटे का लंबा बैटरी बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है। Itel T11 Pro ईयरबड्स की कीमत सिर्फ 1,299 रुपए है। इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इनमें स्टाइल, फंक्शनैलिटी और इनोवेशन का पूरा ख्याल रखा गया है।

PunjabKesari


स्पेसिफिकेशन

T11 Pro TWS ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है, जिसकी रेंज 10 मीटर है। इसका मतलब है कि ये ईयरबड्स 10 मिटर दूर से भी आपके डिवाइस से कनेक्ट रहेंगे।

प्रत्येक ईयरबड में 40mAh की बैटरी है जबकि चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी है। ईयरबड्स को यूएसबी-सी के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है। कंपनी दावा का दावा है कि यह सिर्फ 10 मिनट की चार्ज में 2 घंटे का प्लेबैक देता है और फुल चार्ज पर 42 घंटे तक का प्लेबैक दे सकता है।

Itel T11 Pro TWS ईयरबड्स में 13mm ड्राइवर दिए गए हैं और इसमें 360-डिग्री सुपर बास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स आपको बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।

इनमें गेमर्स के लिए 45 एमएस तक लो लेटेंसी की सुविधा दी गई है। इन्हें IPX5 की रेटिंग मिली हुई है।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur