रिलायंस जियो लाई कमाल की नई सर्विस, अब जरूरत पड़ने पर यूजर्स ले सकेंगे इमरजेंसी डाटा लोन

  • रिलायंस जियो लाई कमाल की नई सर्विस, अब जरूरत पड़ने पर यूजर्स ले सकेंगे इमरजेंसी डाटा लोन
You Are HereNational
Saturday, July 3, 2021-5:30 PM

गैजेट डेस्क: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को लोन पर डाटा उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी है। इसके तहत ग्राहक अपने फोन को रिचार्ज करा सकते हैं जिसके लिए उन्हें भुगतान बाद में करना होगा। इसे कंपनी ने ‘इमरजेंसी डाटा लोन' सुविधा का नाम दिया है। आपको बता दें कि जियो देश की सबसे युवा लेकिन सबसे बड़ी दूरसंचार ऑपरेटर है। कंपनी इस बात को समझती है कि प्रत्येक प्रयोगकर्ता विभिन्न कारणों से तत्काल डाटा खरीदने की स्थिति में नहीं होता है। यह सुविधा ऐसे जियो ग्राहकों के लिए है जिनका रोजाना का डाटा कोटा समाप्त हो गया है, लेकिन वे तत्काल डाटा रिचार्ज कराने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे ग्राहक अभी डाटा रिचार्ज कर उसका भुगतान बाद में कर सकते हैं।

सूत्रों ने बताया है कि इस सुविधा के तहत जियो अपने ग्राहकों को एक जीबी (प्रत्येक) के पांच आपात डाटा लोन पैक उपलब्ध कराएगी। प्रत्येक पैक का मूल्य 11 रुपए होगा। इस आपात डाटा लोन की सुविधा का लाभ माईजियो ऐप के जरिए लिया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि इस सुविधा से ग्राहकों को एक सुगम लेकिन अच्छा समाधान मिल सकेगा। 


Edited by:Hitesh

Latest News