Lava ने लॉन्च किया बजट फ्रेंडली फोन, कीमत 10 हजार से भी कम

  • Lava ने लॉन्च किया बजट फ्रेंडली फोन, कीमत 10 हजार से भी कम
You Are HereNational
Sunday, September 15, 2024-4:27 PM

गैजेट डेस्क. Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है।  यह फोन 13 सितंबर को लॉन्च हो चुका है। इस फोन की कीमत 9999 रुपए रखी गई है। इसकी पहली सेल 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे लाइव होगी। ग्राहक इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे। Lava Blaze 3 5G ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड कलर में लाया गया है। 

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Lava Blaze 3 5G में MediaTek D6300 प्रोसेसर दिया गया है। 

डिस्प्ले- इसमें 6.56 इंच HD+ पंच होल डिस्प्ले है। यह फोन 90hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आया है।

रैम और स्टोरेज- इस फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोन में 6GB वर्चुअल रैम भी मिलती है।

कैमरा- Lava के नए फोन में 50MP+2MP AI रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें वाइब लाइट भी दी गई है।

बैटरी- इसमें 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur