भारत में लॉन्च हुआ Lava Yuva 5G स्मार्टफोन, 9,499 रुपये है शुरुआती कीमत

  • भारत में लॉन्च हुआ Lava Yuva 5G स्मार्टफोन, 9,499 रुपये है शुरुआती कीमत
You Are HereNational
Thursday, May 30, 2024-4:57 PM

गैजेट डेस्क. Lava Yuva 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट- 4GB +64GB और 4GB +128GB में लाया गया है। 4GB +64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये और 4GB +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया, लावा ई-स्टोर और लावा रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस की सेल 5 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- Lava Yuva 5G स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है।

प्रोसेसर- इसमें UNISOC T750 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 4GB तक रैम और 128 GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

कैमरा- इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसे 50MP मुख्य सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर के साथ पेश किया गया है। इसमें आगे की तरफ 8MP का कैमरा सेंसर है।

बैटरी - इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाई गई है।

सॉफ्टवेयर- Lava Yuva 5G Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कंपनी ने Android 14 और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट को पेश करने की बात कही है।

कलर ऑप्शन- यह फोन मिस्टिक ब्लू और मिस्टिक ग्रीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। 

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News