Friday, May 10, 2024-11:18 AM
गैजेट डेस्क. मोटोरोला ने भारत में अपने दो नए ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें Moto Buds और Moto Buds + शामिल हैं। ये दोनों ही ट्रू वायरलेस ईयरबड्स है , जिन्हें अप्रैल में यूरोप में पेश किया गया था। इनमें हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन, डायनेमिक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट, ट्रिपल माइक सिस्टम और वॉटर-रिपेलेंट डिजाइन की सुविधा है। इस ईयरबड्स को मोटो बड्स एप्लिकेशन के साथ आसानी से जोड़ा जा सकता हैं।
Moto Buds और Buds+ की कीमत
भारत में Moto Buds की कीमत 4,999 और Moto Buds+ की कीमत 9,999 रुपये है।
Moto Buds पर कस्टमर्स को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,000 रुपये की तत्काल छूट मिलती है, जिसके बाद इस बड की कीमत 3,999 रह जाती है।Moto Buds को तीन पैनटोन-क्यूरेटेड कलर ऑप्शन- कोरल पीच, ग्लेशियर ब्लू और स्टारलाइट ब्लू में किया गया है। जल्द ही इसे चौथे कीवी ग्रीन विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Moto Buds+ को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 2,000 रुपये की तत्काल छूट, जिससे प्रभावी कीमत 7,999 रुपये तक कम हो जाती है। इसे बीच सैंड और फॉरेस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। दोनों ईयरबड्स भारत में फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
Moto Buds सिंगल 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आता हैं। Moto Buds+ डुअल डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं, जिनमें 11mm वूफर और 6mm ट्वीटर को पेश किया गया हैं।
जहां बड्स 50dB ANC तक सपोर्ट करते हैं और Moto Buds+ 46dB ANC तक सपोर्ट करते हैं। इयरफोन में नॉइज कैसिलेशन के तीन प्रीसेट मोड मिलते हैं, जिसमें ट्रांसपेरेंसी, एडाप्टिव और नॉइज कैंसिलेशन शामिल हैं।
'साउंड बाय बोस' टैग के साथ Moto Buds+ डॉल्बी हेड ट्रैकिंग फीचर मिलता है, जो सिर की गतिविधियों के आधार पर ऑडियो को एडजस्ट करने में मदद करता है।
ये डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ भी आते हैं। दोनों के पास हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन है। ये डिवाइस ENC के साथ ट्रिपल माइक सिस्टम को सपोर्ट करते हैं।
Moto Buds में कुल 42 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। वहीं Moto Buds+ में 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।
Edited by:Parminder Kaur