Thursday, August 22, 2024-11:52 AM
गैजेट डेस्क. Moto G45 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन 2 स्टोरेज वेरिएंट- 4GB RAM + 128 GB और 8GB RAM + 128GB में लाया गया है। 4GB RAM + 128 GB की कीमत 10,999 रुपए और 8GB RAM + 128GB की कीमत 12,999 रुपए है। यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसकी पहली सेल 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे लाइव होगी। चुनिंदा बैंक ऑफर के साथ फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर है।
स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: मोटोरोला का नया फोन 6.5 इंच की IPS LCD HD+ (1600 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है।
प्रोसेसर: इसमें Qualcomm SD 6s Gen 3 प्रोसेसर है, जिसमें 6nm टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 2×2.30 GHz Cortex-A78 और 6×2.0 GHz Cortex-A55 कोर शामिल हैं।
रैम और स्टोरेज: मोटोरोला का यह फोन 4GB या 8GB रैम ऑप्शन के साथ आता है और इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा 8GB वर्चुअल रैम की सुविधा भी दी गई है।
कैमरा: इस फोन में 50MP का मुख्य रियर कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा है। इसके साथ ही 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
बैटरी: Moto G45 5G में 5000mAh की बैटरी और 18W की क्विक चार्जिंग का फीचर है।
Edited by:Parminder Kaur