लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, कीमत 28 हजार से भी कम

  • लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, कीमत 28 हजार से भी कम
You Are HereNational
Thursday, August 1, 2024-3:46 PM

गैजेट डेस्क. Motorola Edge 50 स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। यह फोन सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है। ग्राहक इसे 3 कलर ऑप्शन- जंगल ग्रीन, पैनटोन पीच फ़ज़ और कोआला ग्रे में खरीद सकते हैं। Motorola Edge 50 की पहली सेल 8 अगस्त को लाइक होगी। ग्राहक फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से फोन को खरीद सकेंगे। 


ऑफर

PunjabKesari

Motorola Edge 50 पर शानदार ऑफर भी दिया जा रहा है। एक्सिस बैंक या IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड EMI का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत 25,999 रुपये हो जाएगी।


स्पेसिफिकेशन्स

PunjabKesari

डिस्प्ले- इस फोन में 6.7" pOLED Endless Edge डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 1,900 निट्स की पीक ब्राइटनेस, एचडीआर10+ सपोर्ट और SG ब्लू लाइट रिडक्शन सर्टिफिकेशन है।

प्रोसेसर- Motorola Edge 50 में Snapdragon 7 Gen 1 AE प्रोसेसर दिया गया है। फोन Octa-core (1x2.5 GHz Cortex-A710 & 3x2.36 GHz Cortex-A710 & 4x1.8 GHz Cortex-A510) Adreno 644 के साथ आता है।

68W TurboPowe चार्जिंग फोन- मोटोरोला का नया फोन 5000Ah बैटरी और 68W TurboPowe चार्जिंग के साथ लाया गया है। इसमें 15W Wireless Charging सपोर्ट है।

कैमरा- Motorola Edge 50 फोन में 50MP रियर मेन कैमरा, 13MP Ultrawide angle,  10MP Telephoto कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।


Edited by:Parminder Kaur

Latest News