Monday, May 3, 2021-4:25 PM
गैजेट डैस्क: कोरोना वैक्सीन को लेकर अभी भी लोगों के मन में कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं, लेकिन इस समय जो सवाल सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है वह है कि नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर कहां है? लोगों की इसी समस्या पर ध्यान देते हुए व्हाट्सएप चैटबॉट जारी किया गया है। अब आप आसानी से व्हाट्सएप के जरिए जान सकेंगे कि आपके घर के पास कहां पर कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर है। इस बात की जानकारी MyGov इंडिया द्वारा दी गई है।
आपको बस +91-9013151515 नंबर को अपने फोन में सेव करना होगा। इसके बाद व्हाट्सएप खोलें और इस नंबर पर Namaste लिखकर भेज दें। इसके बाद आपसे आपका पिन कोड पूछा जाएगा। पिन कोड की जानकारी देने के बाद चैटबॉट आपके नजदीकी सभी वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी दे देगा। आप इसकी मदद से COVID-19 वैक्सीनेशन से जुड़ी और जानकारी भी ले सकते हैं।
Edited by:Hitesh