भारत में लॉन्च हुए Noise Pop Buds, कीमत सिर्फ 999 रुपये

  • भारत में लॉन्च हुए Noise Pop Buds, कीमत सिर्फ 999 रुपये
You Are HereNational
Saturday, May 4, 2024-10:26 AM

गैजेट डेस्क. Noise Pop Buds भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। इनकी कीमत 1,000 रुपये से कम रखी गई है। आप इन्हें केवल 999 रुपये खरीद सकते हैं। यह बड्स फ्लिपकार्ट और नॉइज इंडिया वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं। इनमें फॉरेस्ट पॉप, लिलैक पॉप, मून पॉप और स्टील पॉप कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं।


स्पेसिफिकेशन

PunjabKesari
Noise Pop Buds में 50 घंटे का बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज करने में तकरीबन 90 मिनट का समय लगता है। इसमें इंस्टाचार्ज की सुविधा भी दी गई है। कंपनी का कहना है कि ये 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 150 मिनट का बैकअप दे सकते हैं।

यह बड्स Noise TWS एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) के साथ आते हैं। यह कॉल पर बैकग्राउंड में हो रहे शोर को कम करती है।

इनमें 10एमएम ड्राइवर्स दिए गए हैं। बड्स में 65 एमएस तक लो लेटेंसी सपोर्ट मिलता है। इनमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है, जो 10 मीटर तक की अधिकतम रेंज प्रदान कर सकती है।

इसके अलावा इनमें गूगल असिस्टेंट और सिरी की सुविधा भी मिलती है। इन्हें स्प्लैश फ्री बनाने के लिए IPX5 की रेटिंग दी गई है।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur