अब पहले से ज़्यादा सेफ होगा iOS यूजर्स का Whatspp,  रोलआउट हो रहा ये नया सेफ्टी फीचर

  • अब पहले से ज़्यादा सेफ होगा iOS यूजर्स का Whatspp,  रोलआउट हो रहा ये नया सेफ्टी फीचर
You Are HereNational
Thursday, April 25, 2024-1:28 PM

गैजेट डेस्क: वॉट्सऐप टाइम-टू-टाइम अपने यूज़र्स के लिए नए- नए बदलाव लाता रहता है। हाल ही में ऐप ने अपने ios यूजर्स के लिए एक नया एलान किया है। इसका पोस्ट कंपनी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर किया गया है। ios यूजर्स के लिए पासकी को रोलआउट किया जा रही है। इसकी मदद से अब यूजर्स फेस आईडी, टच आईडी और पासकोड की मदद से अपना वॉट्सऐप पहले से ज़्यादा सेफ कर सकेंगे।

PunjabKesari

बीते साल शुरु हुआ था फीचर- 

यह फीचर बीते साल शुरु किया गया था, जो पहले एंड्राइड यूज़र्स के लिए ही था। इस नए अपडेट के बाद यह फीचर आईओएस यूजर्स को भी दिया जा रहा है। इसकी मदद से अपका वॉट्सऐप पहले से ज़्यादा सिक्योर हो जाएगा। इस फीचर के साथ वॉट्सऐप यूजर को अकाउंट एक्सेस करने के लिए यूजर ऑथेंटिकेशन जरूरी होता है।

PunjabKesari

आईफोन यूजर भी कर सकेंगे यूज़-

ये स्पेशल फीचर आईफोन यूजर भी अपने डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी इसे रोल आउट किया जाएगा, जिसकी वजह से इसे नज़र आने में कुछ समय लगेगा।

 

 

 

 


Edited by:Radhika