लॉन्च हुआ OPPO K12x स्मार्टफोन, कीमत सहित जानें खूबियां

  • लॉन्च हुआ OPPO K12x स्मार्टफोन, कीमत सहित जानें खूबियां
You Are HereNational
Tuesday, May 14, 2024-5:26 PM

गैजेट डेस्क. OPPO K12x स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB शामिल है। 8GB+256GB मॉडल की कीमत 1299 युआन (लगभग 14,988 रुपये), 12GB+256GB मॉडल 1499 युआन (लगभग 17,296 रुपये) और 12GB+512GB की कीमत 1799 युआन (20,758 रुपये) है। यह फोन दो कलर ऑप्शन Green और Grey में उपलब्ध होगा। 

PunjabKesari


स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- OPPO K12x 6.67 इंच, 2400 × 1080 पिक्सल Full HD+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

चिपसेट- इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 6nm 5G चिपसेट दिया गया है। यह फोन Adreno 619 GPU के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- इसमें 8GB / 12GB LPDDR4x RAM और 256GB / 512GB (UFS 2.2) storage मिलती है।

कैमरा- यह फोन 50MP रियर कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर और LED flash के साथ लाया गया है। यह फोन 16MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ आता है।

बैटरी- इसमें 5500mAh बैटरी और 80W SuperVOOC fast charging है।

ओएस- OPPO का नया फोन Android 14 with ColorOS 14 के साथ लाया गया है।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur