Saturday, April 27, 2024-5:40 PM
गैजेट डेस्क. भारत में इस साल की शुरुआत में Oppo Reno 11 सीरीज लॉन्च की गई थी। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट- 8GB+128G और 8GB+256GB पेश किए थे। 8GB+128G स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 8GB+256GB की कीमत 31,999 रुपये है। अब कंपनी इन दोनों पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। छूट के बाद इनकी कीमत 27,999 रुपये और 29,999 रुपये रह जाती है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- Oppo Reno 11 में 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1080x2412 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।
चिपसेट- मिड रेंज स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है, जिसे 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करता है। इसमें दी गई स्टोरेज के microSD के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
कैमरा- फोन बैक पैनल पर ट्रिपल यूनिट दी गई है। इसमें 50MP मेन सेंसर (f/1.8), 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (f/2.2) और 32MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।
बैटरी- 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh बैटरी मिलती है।
Edited by:Parminder Kaur