भारत में लॉन्च हुआ POCO F6 स्मार्टफोन, 29 मई से शुरू होगी सेल

  • भारत में लॉन्च हुआ POCO F6 स्मार्टफोन, 29 मई से शुरू होगी सेल
You Are HereNational
Friday, May 24, 2024-10:46 AM

गैजेट डेस्क. POCO F6 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 12GB + 256GB की कीमत 31,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। यह फोन टाइटेनियम और ब्लैक में लाया गया है। इस फोन की पहली सेल 29 मई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। कंपनी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को 2,000 रुपये की तत्काल छूट दे रही है।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन


डिस्प्ले- POCO F6 में 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर- इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर है। POCO F6 इस चिपसेट वाला भारत का पहला फोन है।

कैमरा-  इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्टोरेज- POCO के नए फोन में 12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज है।

बैटरी- इस फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बॉक्स के साथ आपको 90W का चार्जर मिलता है।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News