गैजेट डेस्क. Realme 13 5G Series भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दी गई है। इसमें कंपनी दो फोन- Realme 13 और Realme 13+ लेकर आई है। Realme 13 दो स्टोरेज वेरिएंट- 8GB RAM और 128GB, 8GB RAM और 256GB में पेश किया गया है। वहीं Realme 13+ में तीन स्टोरेज वेरिएंट- 8GB RAM और 128GB, 8GB RAM और 256GB और 12GB RAM और 256GB मिलते हैं। इस सीरीज की बिक्री 6 सितंबर से Flipkart, Realme की वेबसाइट, Realme स्टोर ऐप और रिटेल आउटलेट पर शुरू होगी। दोनों फोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
कीमत
Realme 13 5G
8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।
8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
Realme 13+ 5G
8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है।
8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।
12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।
Realme 13 5G की स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- Realme 13 5G में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और ARM G57 MC2 GPU दिया गया है।
डिस्प्ले- इसमें 6.67 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 580 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
कैमरा- Realme के इस फोन में 50MP Samsung S5KJNS प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज सेंसर (OIS) सपोर्ट करता है। प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP मोनो कैमरा सेंसर और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी- इस फोन में 5000mAh की बैटरी है, 45W अल्ट्रा चार्ज सपोर्ट करता है।
सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स- Realme 13 5G एंड्रॉइड 14 पर आधारित कस्टम UI 5.0 पर चलता है। यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। फोन में Wi-Fi 6, वेपौर कूलिंग सिस्टम, स्टीरियो डुअल स्पीकर दिया गया है।
Realme 13+ 5G की स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- फोन में MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी प्रोसेसर लगाया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 GPU का समर्थन मिलता है।
डिस्प्ले- इसमें 6.67 इंच का FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
कैमरा- बैक में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। इसके अलावा 2MP का मोनो कैमरा और 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी है।
बैटरी- फोन में 5000mAh की बैटरी है। यह 80W Ultra चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स- फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित realme UI 5.0 पर चलता है। इसमें IP65 रेटिंग है। रेनवाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी, Wi-Fi 6 और वैपोर कूलिंग सिस्टम शामिल है।
Edited by:Parminder Kaur