भारत में लॉन्च हुआ Realme C65 5G स्मार्टफोन, मिलती हैं शानदार खूबियां

  • भारत में लॉन्च हुआ Realme C65 5G स्मार्टफोन, मिलती हैं शानदार खूबियां
You Are HereNational
Friday, April 26, 2024-5:06 PM

गैजेट डेस्क. Realme C65 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन 3 स्टोरेज वेरिएंट- 4 GB RAM और 64 GB, 4 GB RAM और 128 GB और 6 GB RAM और 128 GB में लाया गया है, जिनकी कीमतें क्रमश : 10,499 रुपये, 11,499 रुपये और 12,499 रुपये एक्स शोरूम है। बेस और दूसरे वेरिएंट पर 500 इंस्टैट बैंक डिस्काउंट दिया गया है। वहीं टॉप वेरिएंट पर 10 हजार का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। फोन की पहली सेल आज शाम 4 बजे से शुरू होगी।


खूबियां

PunjabKesari

डिस्प्ले: Realme C65 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 625 निट्स है। 

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: इसमें MediaTek Dimensity 6300 6nm का प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 6 GB तक रैम और 6GB वर्चुअल रैम के साथ आता है। फोन में 128 GB तक की स्टोरेज और microSD का सपोर्ट भी दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: रियलमी का यह फोन Android 14 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस RealmeUI 5.0 पर रन करता है।

बैटरी और फास्ट चार्जिंग: Realme C65 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 15W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटी और फीचर्स: इस फोन में 5G NA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.1, GPS + GLONASS और USB Type-C का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP54 रेटिंग दी गई है।

कैमरा: Realme C65 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।  इसका प्राइमरी कैमरा 50 MP का है, जिसके साथ 2 MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा है।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur