Realme ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, बिक्री शुरू होने पर मिलेगी बंपर छूट

  • Realme ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, बिक्री शुरू होने पर मिलेगी बंपर छूट
You Are HereNational
Friday, September 13, 2024-3:43 PM

गैजेट डेस्क. Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह Realme P1 Pro के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है और इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। यह स्मार्टफोन तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट- 8GB+128GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB में पेश किया गया है। इस फोन की सेल 17 सितंबर से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट, रियलमी वेबसाइट और रियलमी ऐप से खरीदा जा सकेगा। ग्राहक Realme P2 Pro 5G फोन को Parrot Green और Eagle Grey कलर में खरीद सकते हैं।

PunjabKesari


कीमत

8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन विशेष ऑफर्स के तहत इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि ऑफर्स में यह 21,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है, लेकिन इसे ऑफर्स में 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: फोन में 6.7 इंच का FHD+ कर्व्ड सैमसंग AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2412x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1200 निट्स की उच्च ब्राइटनेस शामिल है।

प्रोसेसर: फोन को पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 GPU है। यह चिपसेट 8GB/128GB, 12GB/256GB और 12GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है।

कैमरा: Realme P2 Pro में 50MP LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: हैंडसेट एंड्रॉइड आधारित Realme UI 5.0 कस्टम स्किन पर चलता है।

कनेक्टिविटी: फोन में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6, GPS, और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।

बैटरी: इसमें 5,200mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News