Red Cross पर हुआ बड़ा साइबर अटैक, पांच लाख से भी ज्यादा लोगों का चोरी हुआ पर्सनल डेटा

  • Red Cross पर हुआ बड़ा साइबर अटैक, पांच लाख से भी ज्यादा लोगों का चोरी हुआ पर्सनल डेटा
You Are HereNational
Thursday, January 20, 2022-1:14 PM

नेशनल डेस्क: युद्ध पीड़ितों की मदद करने वाली संस्था रेड क्रॉस (Red Cross) पर बड़ा साइबर अटैक हो गया है। हैकर्स ने रेड क्रॉस के डेटा सेंटर में सेंध लगाई है। इस दौरान करीब 5,15,000 लोगों का निजी डेटा और अहम जानकारी लीक हो गई है। जिनेवा स्थित एजेंसी ने बुधवार को कहा है कि फिलहाल हैकर्स की पहचान नहीं हुई है लेकिन उन्होंने 5,15, 000 ऐसे लोगों के डेटा को चोरी किया है जोकि किसी आपदा या किसी लड़ाई के कारण अपने परिवार से अलग हो गए हैं। इस डेटा में उन लोगों की जानकारी भी मौजूद थी जिन्हें किसी कारणवश कब्जे में लिया गया था।

रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (ICRC) के महानिदेशक रॉबर्ट मर्दिनी ने अपने बयान में कहा है कि जो लोग पहले से ही लापता हैं, ऐसे में उनका डेटा चोरी होना उनके परिवार वालों के दुख को और बढ़ा रहा है। फिलहाल हम भी हैरान हैं कि इस तरह की जानकारियां भी चोरी हो सकती हैं। ICRC ने कहा है कि हैकर ने स्विट्जरलैंड की एक थर्ड पार्टी संस्था को निशाना बनाया है जो कि मानवीय संगठन के लिए डेटा इकट्ठा करती है। फिलहाल यह बात साफ नहीं हो पाई है कि चोरी हुए डेटा को हैकर्स ने सार्वजनिक किया है या नहीं। 

 


 


Edited by:Hitesh

Latest News