आ गया Samsung का सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम

  • आ गया Samsung का सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम
You Are HereNational
Thursday, September 12, 2024-5:25 PM

गैजेट डेस्क. अगर आप भी बजट फ्रेंडली फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। Samsung ने अपना galaxy m05 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 7,999 रुपए रखी गई है। इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon से भी खरीद सकते हैं। 

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन्स 

डिस्प्ले- Samsung Galaxy M05 में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर लगा हुआ है और 4GB LPDDR4X RAM के साथ 64GB स्टोरेज उपलब्ध है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने के लिए एसडी कार्ड का भी विकल्प है।

एंड्रॉयड 14- Samsung Galaxy M05 लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिसमें OneUI Core 6.0 का लेयर है। यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

कैमरा- फोटोग्राफी के लिए Galaxy M05 में 50MP का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है।

अन्य सुविधाओं में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं।

बैटरी- इसका वजन 195 ग्राम है और यह 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है, 5G नहीं। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur