Thursday, April 25, 2024-4:23 PM
गैजेट डेस्क. आप आप Samsung का फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए शानदार डील लेकर आएं हैं। कंपनी ने अपने Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन के दाम कम कर दिए हैं। यह फोन बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। चलिए जानते हैं इस डिस्काउंट ऑफर के बारे में...
दूसरी बार कम हुए दाम
Samsung Galaxy S23 FE की कीमत में दूसरी बार कटौती की गई है। इससे पहले इस साल फरवरी में इसके दाम कम किए गए थे। अब अप्रैल में ये फोन सस्ते में मिल रहा है। यह फोन 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये थी। पहली कटौती के दौरान फोन की कीमत 5000 रुपये कम की गई थी। यानी बेस वेरिएंट की कीमत घटकर 54,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत घट कर 64,999 रुपये रह गई थी। दूसरी बार कटौती के बाद फोन की कीमत 10,000 रुपये तक घट गई है। बेस वेरिएंट की कीमत 5000 रुपये घटकर 49,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपये घट कर 54,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा ग्राहक HDFC Bank card के साथ फोन की खरीदारी पर 10 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्कउंट भी ले सकते हैं।
स्पेक्स
प्रोसेसर- Exynos 2200 chip
डिस्प्ले- 6.4 इंच डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट,
रैम और स्टोरेज- 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज
बैटरी- 4500mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग स्पीड
कैमरा- 50MP+ 12MP+ 8MP
Edited by:Parminder Kaur