टाटा ने बंद किए Nexon के ये 6 वेरिएंट्स, जानें पूरी डिटेल

  • टाटा ने बंद किए Nexon के ये 6 वेरिएंट्स, जानें पूरी डिटेल
You Are HereNational
Monday, November 7, 2022-2:09 PM

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स की Nexon गाड़ी की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है। हाल ही में खबर सामने आई है कि कंपनी ने इसके छह वेरिएंट्स को बंद कर दिया है और इन्हे ऑफिशियल साइट से भी हटा दिया गया है। नेक्सन भारत में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। 

 

हटाए गए मॉडल्स

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, टाटा नेक्सन में से XZ, XZA, XZ+ (O), XZA+ (O), XZ+ (O) डार्क और XZA+ (O) डार्क वेरिएंट्स को हटा दिया गया है। इन वेरिएंट्स को हटाने के बाद अब नेक्सन केवल XZ+ (HS), XZ+ (L) और XZ+ (P) वेरिएंट्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। इसका बेस मॉडल, डार्क, काजीरंगा और जेट एडिशन भी बिक्री के लिए मौजूद हैं। 

 

इंजन

PunjabKesari
टाटा नेक्सन में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन है। पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर देता है और डीजल इंजन 108bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इन दोनों ही इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नेक्सन इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध है। 


कीमत

PunjabKesari
टाटा नेक्सन पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होकर 13.75 लाख रुपये तक जाती है। वहीं इसके डीजल वर्जन की कीमत 9.90 लाख रुपये से शुरू होकर 13.43 लाख रुपये तक जाती है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम पर हैं।


 


Edited by:Parminder Kaur