एयर प्यूरीफायर से लैस है यह फेस मास्क, ओमीक्रोन से बचाव में करेगा आपकी मदद

  • एयर प्यूरीफायर से लैस है यह फेस मास्क, ओमीक्रोन से बचाव में करेगा आपकी मदद
You Are HereNational
Monday, January 24, 2022-4:07 PM

गैजेट डेस्क: फेस मास्क का इस्तेमाल करने के बावजूद लोग इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों को अक्सर एक जगह से दूसरी जगह आना जाना पड़ता है उनके लिए फिलिप्स कंपनी ने फ्रेश एयर मास्क पेश किया है। इस मास्क की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें एयर प्यूरीफायर लगा हुआ है जोकि आपके घर में मौजूद एयर प्यूरीफायर की तरह ही काम करता है।

फिलिप्स फ्रेश एयर मास्क को एक खास तरह के फैन मॉड्यूल के साथ लागा गया है जोकि मास्क के अंदर CO2 लेवल को बढ़ने से रोकता है। इससे सांस लेने में काफी आसानी रहती है। इस एयर प्यूरीफायर में फोर स्टेज फिल्ट्रेशन तकनीक ऑफर की गई है। यह मास्क 95 फीसद तक हार्मफुल पोल्यूटेंट्स को खत्म करने का दावा करता है। इस फेस मास्क को सबसे पहले अमेजन पर 6,850 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध किया गया है।


Edited by:Hitesh

Latest News